Beating Retreat में इस साल बजेगी स्वदेशी धुन Beating Retreat में इस साल बजेगी स्वदेशी धुन Amit Kasanaबीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की शुरुआत साल 1950 में की गई थी। पहली बारयुद्ध मैदान से वापस लौटने पर झंडे नीचे उतारने को ही बीटिंग रिट्रीट कहा जाता था। झंडे नीचेगणतंत्र दिवस के समापन समारोह को बीटिंग रिट्रीट कहते हैं। इसके बाद सेना वापस लौट जाती हैं।सेना की वापसी29 जनवरी को विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट का कार्यक्रम होगा। विजय चौकइस साल कार्यक्रम में स्वदेशी धुन- कदम कदम बढ़ाए जा.., ऐ-मेरे वतन के लोगों आदि बजेगी। स्वदेशी धुनराष्ट्रपति मुख्य अतिथि होंगी, ध्वजारोहण के बाद होगा सैन्य प्रदर्शन।सैन्य प्रदर्शन