OTT पर मौजूद हैं भारत  में बैन ये 7 फिल्में

Ashutosh Ojha

Gandu

फिल्म Gandu भी इंडिया में बैन है। इस फिल्म में अभद्र भाषा, न्यूडिटी की वजह से इसे भारत में प्रतिबंधित किया गया। लेकिन ये OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

Unfreedom

लेस्बियन कपल और आतंकवाद के विषयों पर चलते इस फिल्म को सिनेमाघरो में रिलीज होने से बैन कर दिया था,लेकिन अब यह एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

Black Friday

अनुराग कश्यप की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने थिएटर में रिलीज करने से मना कर दिया था लेकिन बाद में ये फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर  रिलीज हुई थी। 

Kissa Kursi Ka

इंदिरा गांधी और संजय गांधी के जीवन पर आधारित इस फिल्म के न केवल रिलीज पर बैन लगाया गया बल्कि इसकी रीलें भी जब्त कर ली गईं थी।

Loev

इस फिल्म में लेस्बियन कपल के प्यार भरे जीवन की स्टोरी है। इस फिल्म को भी सेंसर बोर्ड ने रिलीज होने से इनकार कर दिया था, लेकिन OTT पर इसे देखा जा सकता है।

Angry Indian Goddesses

इस फिल्म के कई हिस्सों को सेंसर बोर्ड  ने हटवा दिया था लेकिन बाद में पूरी फिल्म OTT पर रिलीज हो गई थी।

Fire

लिस्ट में ये फिल्म भी शामिल है जिसको सेंसर बोर्ड ने सिनेमाघरो में रिलीज होने से मना कर दिया था।