Image Credit : Google
Ballistic Missiles of India भारतीय मिसाइलें! जिनसे कांपते हैं दुश्मन
Image Credit : Google
अस्त्र मिसाइल (astra missile) अस्त्र मिसाइल हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। सन 2017 में इसका एमके1 संस्करण का निर्माण और विकास कार्य पूरा हुआ। अस्त्र मार्क1 की रेंज 110 किलोमीटर बतायी जाती है। विकसित की जा रही एमके2 की रेंज 150 किलोमीटर से अधिक होगी। मिसाइल को सुखोई 30 एमके2, स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस से दागने के लिए तैयार किया गया है।
Image Credit : Google
त्रिशूल मिसाइल (Trishul Missile) त्रिशूल मिसाइल जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। मिसाइल का वजन लगभग 130 किलोग्राम है और इसकी लंबाई 5.56 मीटर है। इस मिसाइल की रेंज 9 किलोमीटर है और यह आकाश में 6 किलोमीटर की ऊंचाई तक जा सकती है।
Image Credit : Google
बराक-8 मिसाइल (barak 8 missile) यह मिसाइल 0.5 सेकंड में अपने लक्ष्य को मारने के लिए तैयार हो जाती है। यह सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। मिसाइल को भारत के नौसेना और भारतीय वायु सेना द्वारा उपयोग किया जाता है। बराक-8 मिसाइल की मारक क्षमता 70 से 90 किलोमीटर है।
Image Credit : Google
अग्नि-1 मिसाइल (Agni-1 Missile) अग्नि-1 मिसाइल मध्यम दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है। इस मिसाइल का वजन करीब 12 टन और इसकी लंबाई 15 मीटर है। इस मिसाइल की मारक क्षमता लगभग 1000 किलोमीटर है।
Image Credit : Google
अग्नि-2 मिसाइल (Agni-II missile) बैलिस्टिक मिसाइल है, जो अग्नि-1 मिसाइल की तुलना में अधिक दूर तक पहुंच सकती है। इस मिसाइल की लंबाई 20 मीटर होती है और इसका वजन 17 टन होता है। इस मिसाइल की मारक क्षमता 2 हजार किलोमीटर तक है।
Image Credit : Google
अग्नि-3 मिसाइल (Agni-III missile) अग्नि-3 मिसाइल का वजन 50 टन है और इसकी लंबाई 17 मीटर होती है। यह मिसाइल 3,500 से 5,000 किलोमीटर तक के लक्ष्यों को निशाना बना सकती है।
Image Credit : Google
अग्नि-4 मिसाइल (Agni-IV missile) यह बैलिस्टिक मिसाइल है, जो दो चरणों में विभाजित होती है। इस मिसाइल का उपयोग लंबी दूरी के लक्ष्यों को निशाना बनाने के लिए किया जा सकता है। अग्नि-4 मिसाइल का वजन 17 टन और इसकी लंबाई 20 मीटर है। इस मिसाइल की क्षमता है कि यह 4,000 किलोमीटर तक है।
Image Credit : Google
अग्नि-5 मिसाइल (Agni-5 missile) अग्नि-5 मिसाइल का वजन 50 टन होता है और इसकी लंबाई 17 मीटर होती है। यह मिसाइल 5,000 किलोमीटर की दूरी तक के लक्ष्यों को निशाना बना सकती है।
Image Credit : Google
पृथ्वी मिसाइल (Prithvi Missile) पृथ्वी मिसाइल सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइलें हैं। पृथ्वी-1 मिसाइल का वजन 4,000 किलोग्राम और इसकी लंबाई 9 मीटर होती है। यह मिसाइल 150 किलोमीटर की दूरी तक के लक्ष्यों को निशाना बना सकती है। इस मिसाइल की लंबाई 9 मीटर होती है और इसका वजन 6,400 किलोग्राम होता है। पृथ्वी-2 मिसाइल का रेंज 350 किलोमीटर होता है ।
Image Credit : Google
प्रलय मिसाइल (Pralay missile) प्रलय की मारक क्षमता 150 से 500 किलोमीटर है। यह मिसाइल 350 से 700 किग्रा तक का पारंपरिक व परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम है। इसका प्रथम परीक्षण 2021 में किया गया था।