बजाज ऑटो इन दिनों अपनी नई सीएनजी बाइक की टेस्टिंग कर रही है। कई बार यह मॉडल देखा जा चुका है। अभी हाल ही में एक बार में फिर इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है।
नए मॉडल को 102cc, 115cc और 124cc इंजन के साथ पेश किया जा सकता है।
पेट्रोल बाइक की तुलना में सीएनजी से चलने वाले वाहन काफी किफायती होते हैं। डेली रनिंग कॉस्ट भी काफी कम रहती है।
बजाज ऑटो की नई सीएनजी बाइक ‘Bruzer’ नाम से आएगी, कंपनी ने इस नाम को रजिस्टर्ड भी करवा लिया है
इस साल जून में बजाज ऑटो अपनी सीएनजी बाइक को भारत में लॉन्च करेगी और इसकी कीमत 90 हजार रुपये हो सकती है।