Bajaj Pulsar N250  की 5 खूबियां 

Bani Kalra

डिजाइन

नई Pulsar N250 का लुक स्पोर्टी है। यह यूथ को टारगेट करती है। यह बजाज की सबसे स्पोर्टी बाइक है।

सेफ्टी

इस बाइक में सेफ्टी के लिए  3 लेवल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल दिया है। इसके साथ डिस्क ब्रेक्स की भी सुविधा मिलेगी। 

चौड़े टायर्स

बाइक में अब पहले से ज्यादा चौड़े टायर्स लगाए गये हैं, जिसकी वजह से राइड के दौरान बेहतर ग्रिप मिलती है।

कनेक्टेड फीचर्स

यह बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है। आप अपना फोन इससे कनेक्ट कर सकते हैं। बाइक के डिस्प्ले पर नोटिफिकेशन मिलेंगे।

दमदार इंजन

नई  पल्सर N250 में 249cc इंजन मिलता जो 24.5hp  की पावर जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है।

फैमिली के लिए ये हैं सबसे सस्ती MPVs, जानें कीमत