Image Credit : Google
नाशपाती जैसे दिखने वाले बब्बूगोशा को खाने से पाचन से जुड़ी दिक्कतें दूर होती हैं।
Image Credit : Google
बाबूगोशा का स्वाद नाशपाती से थोड़ा मीठा और ज्यादा जूसी होता है।
Image Credit : Google
बाबूगोशा विटामिन के और पोटैशियम से भरपूर होता है। इससे हड्डियों को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है।
Image Credit : Google
बाबूगोशा में पेक्टिन होता है, जो एक घुलनशील फाइबर है। ये ब्लड में कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करता है।
Image Credit : Google
बाबूगोशा में कैलोरी में मात्रा भी काफी कम होती है, जिससे वजन घटाना आसान हो जाता है।
Image Credit : Google
बाबूगोशा विटामिन सी और फ्लेवोनॉयड्स जैसे एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है, जो इम्युनिटी को बढ़ाती है।
Image Credit : Google