Baaghi 4 से पहले इन फिल्मों पर चली सेंसर बोर्ड की कैंचीBaaghi 4 से पहले इन फिल्मों पर चली सेंसर बोर्ड की कैंचीपरम सुंदरी'बागी 4' से पहले रिलीज हुई फिल्म 'परम सुंदरी' से सेंसर ने कुछ डायलॉग बदलने के लिए कहा था। 'बागी 4' से पहले रिलीज हुई फिल्म 'परम सुंदरी' से सेंसर ने कुछ डायलॉग बदलने के लिए कहा था। हाउसफुल 5अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' को भी बोर्ड ने कुछ कट्स के साथ U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया था।अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' को भी बोर्ड ने कुछ कट्स के साथ U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया था।वॉर 2ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' से सीबीएफसी ने कुछ अश्लील डायलॉग और किरदार द्वारा किए गए रिएक्शन को हटाने के लिए कहा था। ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' से सीबीएफसी ने कुछ अश्लील डायलॉग और किरदार द्वारा किए गए रिएक्शन को हटाने के लिए कहा था। सिकंदरसलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' भी इस लिस्ट में आती है। बोर्ड ने रिलीज से पहले फिल्म से दो सीन हटाने को कहा था। सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' भी इस लिस्ट में आती है। बोर्ड ने रिलीज से पहले फिल्म से दो सीन हटाने को कहा था। धड़क 2सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ के 16 सीन पर बोर्ड ने कैंची चलाई थी।सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ के 16 सीन पर बोर्ड ने कैंची चलाई थी। फुलेफिल्ममेकर अनंत महादेवन की फिल्म 'फुले' से सीबीएफसी ने ‘मांग’, ‘महार’ और ‘पेशवाई’ जैसे शब्द हटाने को कहा था।फिल्ममेकर अनंत महादेवन की फिल्म 'फुले' से सीबीएफसी ने ‘मांग’, ‘महार’ और ‘पेशवाई’ जैसे शब्द हटाने को कहा था।