Ram Lalla के दर्शन करने के 7 नियम, जो फॉलो करने जरूरीRam Lalla के दर्शन करने के 7 नियम, जो फॉलो करने जरूरीKhushbu Goyalराम मंदिर अयोध्या आम लोगों के लिए खुल गया है, लेकिन रामभक्तों को रामलला के दर्शन करने के लिए कुछ नियम फॉलो करने होंगे, जैसे.दर्शन एडवाइजरीरामलला की आरती रोज 5 बार होगी, लेकिर आरती देखने की अनुमति नहीं होगी। इसके लिए स्पेशल पास रामभक्तों को लेना होगा।आरती के लिए पासरामलला के दर्शन लोग सुबह 7 बजे से कर सकेंगे। 3 घंटे के ब्रेक के बाद दोपहर बाद फिर मंदिर खुलेगा। रात 10 बजे तक दर्शन हो पाएंगे।दर्शन का टाइमराम मंदिर में कटी-फटी जींस, टी-शर्ट, स्कर्ट, फ्रॉक आदि पहनने की मनाही है। महिलाएं-लड़कियां सूट-साड़ी, पुरुष पारंपरिक भारतीय परिधान पहनकर आएं।ड्रेस कोडरामलला की पूजा करने की मनाही है। इसलिए महिलाएं पूजा की थाली लेकर न आएं। आरती करने की परमिशन सिर्फ पुजारियों को है।पूजा थालीराम मंदिर के अंदर मोबाइल फोन ले जाना मना है। लोग इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, ईयरफोन, लैपटॉप, कैमरा या अन्य कोई गैजेट नहीं ले जा पाएंगे।फोन भी मनारामलला के दर्शन करने के लिए राम मंदिर में एंट्री से पहले खाने की चीजें बाहर रख कर आएं, चाहे खुली हों या पैक्ड।खाना बैन