2015 में शादी और 2017 में तलाक... टीवी के 'देव' ने मुंहबोली बहन से की थी मैरिज

अविनाश की पर्सनल लाइफ

अविनाश सचदेव ने साल 2015 में एक्ट्रेस शालमली देसाई से सीक्रेट वेडिंग की थी। दोनों को पहले एक-दूसरे से प्यार हुआ और फिर इस रिश्ते को अपना नाम दिया। 

दो साल बाद

शादी के दो साल बाद ही अविनाश और शालमली में अनबन होने लगी थी और 2017 में दोनों ने तलाक लेकर एक-दूसरे से अपनी राहें अलग कर ली थी। 

रुबीना के साथ डेटिंग

शादी से पहले अविनाश सचदेव ने अपने शो 'छोटी बहू' के वक्त रुबीना दिलैक को भी डेट किया था। हालांकि, शो के बाद दोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया था। 

सोशल मीडिया पर एक्टिव 

अविनाश सचदेव सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स फैंस को देते रहते हैं। अविनाश का अपना फैनबेस है और इंस्टाग्राम पर उन्हें 274K लोग फॉलो करते हैं। 

अविनाश का बर्थडे

22 अगस्त को अविनाश अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं। इस खास मौके पर फैंस उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। हर कोई उन्हें विश कर रहा है। 

टीवी शोज

ना सिर्फ 'छोटी बहू' बल्कि इसके अलावा भी अविनाश ने कई टीवी शोज में काम किया है, जिसमें 'इस प्यार को क्या नाम दूं', 'कुबूल है', 'मैं भी अर्धांगिनी' और बालिका वधू' जैसे शोज शामिल हैं।  

फिल्मों में भी किया काम

ना सिर्फ टीवी शोज बल्कि अविनाश फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। एक्टर ने 'हातिम' और 'रॉक ऑन' जैसी फिल्मों में भी सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया है।