Space में कौन सी चीज नहीं खा सकते Astronauts 

Deeksha Priyadarshi

स्पेस से जुड़े कई वीडियोज हैं, जिसमें वैज्ञानिक हवा में लटके दिखते। ऐसे में कई लोग सोच में होते हैं कि वो कैसे रहते हैं, क्या खाते हैं। 

स्पेस में क्या खाते हैं वैज्ञानिक

ऐसी कई चीजे हैं जो स्पेस में बैन हैं। स्पेस में चीनी और नमक को उसके असली फॉर्म में नहीं ले जा सकते हैं। इसे हमेशा लिक्विड फॉर्म में ही लिया जा सकता है।

चीनी-नमक

 ब्रेड्स भी स्पेस में बैन है। ये स्पेस में कहीं भी फ्लोट कर के इक्विपमेंट्स को नुकसान पहुंचा सकता है।

ब्रेड्स

कोल्ड ड्रिंक्स या सोडा भी स्पेस में ले जाना बैन है। इससे वहां किसी तरह का रिएक्शन होने की संभावना रहती है।

कोल्ड ड्रिंक्स और सोडा

स्पेस में आइसक्रीम या फिर डिहाइड्रेटेड आइसक्रीम ले जाने की मनाही होती है। इसके अलावा यहां कुकीज भी नहीं ले जा सकते।

आइसक्रीमऔर कुकीज