कार लवर्स का सपना हुआ साकार, अब चलाने को मिलेगी हॉलीवुड स्टाइल यह धाकड़ कार
Image Credit : Google
Image Credit : Google
Aston Martin DB12 जल्द लॉन्च होने वाली भविष्य की कार है, जिसे खास युवाओं का ध्यान में रखकर बनाया गया है।
जल्द लॉन्च होने वाली भविष्य की यह कार
Image Credit : Google
इस धाकड़ कार में 3998 cc लीटर का जबरदस्त इंजन है, जो सड़क पर चीते से रफ्तार देता है। यह एक लो एंड कार है जिसे हाई स्पीड परफॉमेंस के लिए तैयार किया गया है।
सड़क पर चीते सी रफ्तार देगी
Image Credit : Google
इसमें फिलहाल ऑटोमेटिक वर्जन आता है। राइडर के लिहाज से यह कार चलाने में एकदम स्मूथ और आरामदायक है। इस जानदार कार में लोगों की लग्जरी का पूरा ख्याल रखा गया है।
कार चलाने में एकदम स्मूथ और आरामदायक
Image Credit : Google
कार में केवल पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाएगा। यह कूपे कार है, जिसमें केवल टू सीट लगाई गई हैं। यह लॉन्ग ड्राइव कार है और अपने धांसू इंजन पावर के चलते खराब रास्तों पर भी बेहतर परफॉर्म करने में सक्षम है।
इस कूपे कार में टू सीट
Image Credit : Google
कार की लॉन्च डेट और कीमत के बारे में अभी कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि यह कार चार करोड़ रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी।
चार करोड़ रुपये एक्स शोरूम कीमत
Image Credit : Google
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कार सिंतबर 2023 में लॉन्च कर दी जाएगी। बाजार में इसका मुकाबला rolls royce phantom से होगा, जो पहले से इस सेगमेंट की दमदार कार है।
मुकाबला rolls royce phantom से
Image Credit : Google
हॉलीवुड स्टाइल इस कार की टॉप स्पीड जानदार 325 km/h होगी। यह कार महज 3.6 सेकंड में 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ लेती है।
महज 3.6 सेकंड में 0 से 100 km/h की स्पीड