अस्थमा को कंट्रोल में रखने के लिए खाएं ये 5 फूड्स

अस्थमा के मरीजों के लिए पालक काफी फायदेमंद माना जाता है। दरअसल, अस्थमा के मरीजों में पोटैशियम और मैग्नीशियम की काफी कमी होती है, जो अस्थमा के दौरे को ट्रिगर करती है। ऐसे में पोषण से भरपूर पालक को अपने आहार में शामिल कर सकते हैं, जिससे अस्थमा के लक्षणों से राहत मिल सकती है।

पालक

संतरे में भरपूर विटामिन सी होता है, जो इम्यून सिस्टम को स्ट्रोंग रखता है और साथ ही अस्थमा की समस्या से बचाव करता है। एक रिसर्च के मुताबिक, विटामिन सी का ज्यादा सेवन करने वालों में अस्थमा की संभावना कम थी। 

संतरा

अस्थमा के मरीजों के लिए केला बहुत ही फायदेमंद होता है। यह पोटैशियम से भरपूर होने के साथ-साथ अस्थमा की परेशानी से भी राहत दिलाने में कारगर है। इसके अलावा केले के सेवन से हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल होने में भी हेल्प मिलती है। 

केला

एवोकाडो एंटीऑक्सीडेंट का स्रोत है। जो शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर करने में मदद करता है। एवोकाडो के सेवन से अस्थमा रोगियों को काफी मदद मिल सकती है, इसलिए रोगी के आहार में केले का फल जरूर शामिल करें। 

एवोकाडो 

अदरक खाने का टेस्ट बढ़ाने के साथ सेहत के लिए भी लाभदायक होता है। यह अस्थमा के मरीजों के लिए बहुत गुणकारी होता है। यह गले के संक्रमण से बचाव करता है। 

अदरक