Amit Kasana
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ED ने दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। उन्हें पीएमएलए कोर्ट ने 28 मार्च तक ED की हिरासत में भेजा है।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सलाखों के पीछे हैं। उन्हें ईडी ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। हाल ही में दिल्ली की एक अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत 6 अप्रैल तक बढ़ाई थी।
BRS नेता के. कविता को ईडी ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। हाल ही में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा जब कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया।
जमीन घोटाले से जुड़े मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में बंद हैं। फिलहाल उन्हें जिला अदालत और हाई कोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया है।
आप नेता संजय सिंह को ED ने मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। ईडी ने उनके घर से छापेमारी में शराब नीति घोटाले से संबंधित दस्तावेज मिलने का दावा किया है।
धनंजय सिंह जौनपुर से पूर्व सांसद हैं। उन पर नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर के अपहरण और रंगदारी के मामले में सात साल की सजा हुई है। उन्होंने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है।