टी20 में 427 रन ठोक Argentina ने बना दिए कई अटूट रिकॉर्ड, देखें टॉप 10 Records
अर्जेंटीना की महिला टीम ने पहले विकेट के लिए टी-20 क्रिकेट में 350 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी की।
सर्वाधिक साझेदारी
अर्जेंटीना ने बल्लेबाजी करते हए पहली पारी में कुल 57 चौके लगाए गए। इस दौरान एक भी छक्का नहीं जड़ा।
57 चौके 0 छक्के
चिली महिला क्रिकेट टीम ने सिर्फ अतिरिक्त रन 73 दिए हैं। इसके कारण से अर्जेंटीना का कुल स्कोर 427 पहुंच गया।
73 अतिरिक्त रन
चिली के गेंदबाजों ने एक ही पारी में 64 नो बॉल देकर बड़ा शर्मनाक इतिहास बना दिया है।
64 नो बॉल
अर्जेंटीना की टीम को करीब 10 ओवर सिर्फ फ्री-हिट खेलने का मौका मिला है।
10 ओवर फ्री हीट
अर्जेंटीना बनाम चिली महिला क्रिकेट टीम के बीच 20 ओवर का मुकाबला 30 ओवर का हो गया।
30 ओवर का टी-20
चिली की गेंदबाज फ्लोरेंसिया मार्टिनेज ने एक ओवर में 52 रन खर्च किए। उन्होंने अपने इस एक ओवर में 17 नो बॉल फेंके।
एक ओवर 52 रन
चिली की बल्लेबाजी के दौरान कुल 7 बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। यह भी पहली बार हुआ है।
शून्य पर 7 आउट
चिली की बल्लेबाजी के दौरान कुल 7 बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। यह भी पहली बार हुआ है।
29 अतिरिक्त रन
चिली महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी के दौरान चार बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन वापस गए।
4 रन आउट