आशिकों के त्योहार खत्म होने के बाद अब दिलजले आशिकों का दिन आ गया है। 15 फरवरी से 21 फरवरी तक एंटी वैलेंटाइन डे मनाया जाता है।
Slap Day
एंटी वैलेंटाइन वीक में पहला दिन 15 फरवरी को थप्पड़ दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन को लोग मजाक मस्ती में थप्पड़ मारकर मानते हैं।
Kick Day
16 फरवरी को किक डे मनाते हुए पार्टनर्स द्वारा दिए गए नेगेटिविटी और अप्रिय भावनाओं को दूर किया जा सकता है।
Perfume Day
तीसरा दिन 17 फरवरी को परफ्यूम डे के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन को आप खुद को प्यार करते हुए सेलिब्रेट कर सकते हैं।
Flirt Day
18 फरवरी को अपने गिले-शिकवे दूर करें और लाइफ में आगे बढ़ते हुए आप दूसरों से फ्लर्टिंग कर सकते हैं और फ्लर्ट डे सेलिब्रेट कर सकते हैं।
Confession Day
अगर आप से कोई भूल हो गई है और आप अपने पार्टनर को सॉरी बोलना चाहते हैं तो कन्फेशन डे पर आप अच्छे और बुरे को कबूल कर सकते हैं।
Missing Day
20 फरवरी को मिसिंग डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन अगर आप किसी को अपनी लाइफ में मिस करते हैं तो उनसे दिल की बात बयां कर बता सकते हैं कि आप उन्हें कितना याद करते हैं।
Breakup Day
21 फरवरी को ब्रेकअप दे है। इस दिन आप अपनी चिंता और तनाव से ब्रेकअप करके जिंदगी में आगे बढ़ सकते हैं।