Anant Ambani के वेडिंग कार्ड की खासियतेंAnant Ambani के वेडिंग कार्ड की खासियतेंKhushbu Goyalअंबानी खानदान के छोटे नवाब अनंत अंबानी की शादी का कार्ड लीक हुआ, जिसमें कई खासियतें हैं, जो लोगों को खूब पसंद आईं।स्पेशल फीचरदरअसल, शादी के कार्ड में अनंत अंबानी के पिता मुकेश अंबानी और मां नीता अंबानी के हाथ से लिखा एक नोट है।हस्तलिखित नोटकार्ड का कलर हरा है। जंगल थीम वाले कार्ड में जीव-जंतु और पेड़-पौधों की प्यारी झलक देखने को मिल रही है।'जंगल' थीमअनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी एक मार्च से 3 मार्च के बीच होगी। 3 दिन शादी का जश्न मनाया जाएगा। शादी की तारीखेंअंबानी खानदान के चिराग की शादी की रस्में जामनगर, गुजरात में निभाई जाएंगी। डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान है।गुजरात में शादीराधिका और अनंत की सगाई एंटीलिया में हुई थी। गुजराती परंपरा के अनुसार गोल धना और चुनरी विधि निभाई गई थी।एंटीलिया में सगाई