खुलने जा रहा Amrit Udyan, जानें टाइमिग और कहां मिलेगी टिकट

Amit Kasana

राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 2 फरवरी से 31 मार्च तक खुला रहेगा।

58 दिन

यह सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगा। 4 बजे लास्ट एंट्री होगी।

4 बजे लास्ट एंट्री

टिकट राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट और भवन में लगे कियॉस्क मशीन से मिलेंगी।

यहां मिलेगी टिकट

राष्ट्रपति भवन गेट नंबर 35 से इसके लिए प्रवेश मिलेगा।

यहां से होगा प्रवेश

मोबाइल फोन, पानी, दूध की बोतल अंदर ले जा सकते हैं।

पानी की बोतल ले जा सकते हैं

केंद्रीय सचिवालय सबसे निकटम मेट्रो स्टेशन पर है।

मेट्रो स्टेशन