आखिर कितना पढ़ा-लिखा है अमिताभ बच्चन का परिवारआखिर कितना पढ़ा-लिखा है अमिताभ बच्चन का परिवारAshutosh Ojhaकितने पढ़े-लिखे फिल्म इंडस्ट्री में बच्चन फैमिली प्रमुख परिवारों में से एक है। इस परिवार के सदस्य कितना पढ़े-लिखे हैं, आइए जानते हैं.अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन ने इलाहाबाद के बॉयज़ हाईस्कूल और नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से स्कूली पढ़ाई की है। उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन कंपलीट किया।जया बच्चनभोपाल के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से स्कूलिंग के बाद जया बच्चन ने के FTII से आर्ट में ग्रेजुएट किया है।अभिषेक बच्चनअभिषेक बच्चन ने स्विट्जरलैंड के एग्लोन कॉलेज से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद बोस्टन यूनिवर्सिटी अमेरिका से MBA किया है।]ऐश्वर्या राय बच्चन पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने रचना सांसद एकेडमी ऑफ आर्किटेक्चर से बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर की डिग्री हासिल की है।श्वेता बच्चन नंदावहीं अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने मॉडर्न स्कूल, नई दिल्ली और देहरादून के दून स्कूल में पढ़ाई करने के बाद MBA किया है।नव्या नवेली नंदाअमिताभ और जया की पोती नव्या नवेली नंदा ने न्यूयॉर्क के फोर्डहम यूनिवर्सिटी से डिजिटल टेक्नोलॉजी और यूएक्स डिजाइन में ग्रेजुएट की डिग्री ली है।अगस्त्य नंदाअमिताभ और जया बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा ने लंदन के सेवेनओक्स स्कूल से पढ़ाई की है।