दुनियाभर में 7 खौफनाक तरीकों से दी जाती है सजा-ए-मौत 

Khushbu Goyal

अमेरिका ने एक शख्स को नाइट्रोजन गैस का इस्तेमाल करके सजा-ए-मौत दी, लेकिन दुनियाभर के देशों में 7 तरीकों से खौफनाक मौत दी जाती है।

गैस से दी गई मौत

दुनियाभर के 58 देश ही कैदियों को सजा-ए-मौत देते हैं। 97 देशों ने सजा-ए-मौत देने का प्रावधान खत्म कर दिया है। 

डेथ पैनल्टी का प्रावधान

6 देशों में स्टोनिंग यानी पत्थर मारकर, 5 देशों में इंजेक्शन देकर, 3 देशों में सिर काट कर सजा-ए-मौत दी जाती है।

मौत देने का तरीका

अफ़ग़ानिस्तान और सूडान में गोली मारकर, फांसी पर चढ़ाकर या पथराव करके मौत की सजा दी जाती है।

फ़ायरिंग, फांसी, पथराव

बांग्लादेश, केमरून, सीरिया, युगांडा, कुवैत, ईरान, मिस्र में गोली मारकर या फांसी देकर मौत की सजा दी जाती है।

फ़ायरिंग, फांसी

भारत, मलेशिया, बारबाडोस, बोत्सवाना, तंजानिया, जाम्बिया, जिंबाब्वे, दक्षिण कोरिया में फांसी देकर सजा दी जाती है।

फांसी की सजा

यमन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान, थाइलैंड, बहरीन, चिली, इंडोनेशिया, घाना, अर्मीनिया में गोलियां मारकर सजा-ए-मौत दी जाती।

फ़ायरिंग

चीन में जहरीले इंजेक्शन देकर या गोलियां मारकर मौत की सजा दी जाती। फिलीपींस में जहरीले इंजेक्शन लगाए जाते हैं।

इंजेक्शन-फ़ायरिंग

दुनिया के सबसे बड़े देश अमरीका में इलेक्ट्रोक्यूशन, गैस, फांसी देकर और गोलियां मारकर सजा-ए-मौत दी जाती है।

इलेक्ट्रोक्यूशन, गैस, फांसी, फ़ायरिंग