वकील काले रंग का ही कोट क्यों पहनते हैं? बहुत आसान है जवाबवकील काले रंग का ही कोट क्यों पहनते हैं? बहुत आसान है जवाबAvinash Tiwariवकील आपको हमेशा काले रंग के कपड़े में ही दिखते हैं। वकीलों का ड्रेस कोड वकील हमेशा काले रंग का ही कोट क्यों पहनते हैं?क्या आपको पता हैImage Credit - FreePikकाले कोट को अनुशासन और आत्मविश्वास का प्रतीक माना जाता है। ये है कारण सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के तमाम देशों में वकील काला कोट पहनते हैं। काले रंग का कोटकाला कोट वैसे तो दूसरे प्रोफेशन में भी पहना जाता है पर जज और वकील की इनसे ही पहचान है।और भी लोग पहनते हैं काला कोटट्रेन के TTE की ड्रेस भी काले रंग की होती है। टीटीई की ड्रेसअधिवक्ता अधिनियम 1961 के तहत वकीलों का ड्रेस कोड बार काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमों द्वारा निर्धारित किया गया था।वकीलों के लिए नियम