सुखी जीवन के लिए अपनाएं ये खास मूलमंत्र, खुशहाल बीतेगा जीवनसुखी जीवन के लिए अपनाएं ये खास मूलमंत्र, खुशहाल बीतेगा जीवनकहा जाता है कि यदि भगवान की पूजा करते हैं, तो उन पर भरोसा भी करना चाहिए। तभी जीवन में कुछ अच्छा होगा।भरोसा करना सीखेंभरोसा करना सीखेंमाना जाता है कि जो जातक सिर्फ बोलना जानते हैं, उन्हें सुनना भी सीखना चाहिए। तभी खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकते हैं।सुनना सीखेंसुनना सीखेंजब भी आप किसी चीज के बारे में लिखना चाहते हैं, तो उसे पहले अच्छे से समझ लेना चाहिए। तभी लिखने की कोशिश करें।समझना सीखेंसमझना सीखेंकहा जाता है कि खुशहाल जीवन वहीं व्यक्ति जीता है जो अपने जीवन में खर्च करने से पहले कमाने के बारे में सोचता है।कमाना सीखेंकमाना सीखेंजिंदगी में हार मानने से पहले फिर से कोशिश करना सीखना चाहिए। तभी जीवन में कामयाब हो सकते हैं।कोशिश करना सीखेंकोशिश करना सीखेंजो जातक अपने जीवन में मरने से पहले खुलकर जीने के बारे में सोचता है, वहीं व्यक्ति आगे खुशहाल जीवन जीता है।खुलकर जीना सीखेंखुलकर जीना सीखें