Aamna Sharif ने व्हाइट साड़ी में लूटा फैंस का दिल, देखें फोटोज

सोशल मीडिया पर एक्टिव

आमना शरीफ सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. आमना ने अपने लेटेस्ट लुक्स की फोटोज शेयर की हैं. 

व्हाइट साड़ी

आमना ने अपनी जो लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं, वो उन्होंने व्हाइट साड़ी में शेयर की हैं. इस लुक में आमना बला की खूबसूरत लग रही हैं. 

किलर पोज

आमना ने कैमरे के सामने अलग-अलग पोज दिए हैं, जो बेहद किलर हैं. फैंस को आमना का ये अंदाज खूब भा रहा है. 

नारियल पानी

इस फोटो में आमना समंदर किनारे नारियल पानी पीते हुए पोज दे रही हैं. एक्ट्रेस के हाथ में नारियल नजर आ रहा है और हल्की-सी स्माइल है. 

फूलों के संग

आमना ने इस फोटो में हाथों में फूलों का एक गुच्छा पकड़ा हुआ है. साथ ही उन्होंने किलर पोज दिया है. आमना इस फोटो में बेहद सुंदर लग रही हैं. 

कमल का फूल

इस तस्वीर में आमना अपने हाथों में कमल का फूल लिए नजर आ रही हैं. आमना ने नजरें झुकाते हुए पोज दिया है. आमना का ये फोटो भी बेहद सुंदर है.