कभी एयरपोर्ट पर किया सफाई का काम, आज है करोड़ों की कंपनी का मालिक

Ashutosh Ojha

सक्सेस स्टोरी

अगर लक्ष्य प्राप्ति के लिए ईमानदारी से मेहनत की जाए तो सफलता जरूर कदम चूमती है। ऐसा ही कुछ किया है उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के आमिर कुतुब ने। आइए जानते हैं...

सामान्य फैमिली में जन्म

एक सामान्य फैमिली में जन्मे आमिर कुतुब ने 12वीं के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री ली।

नौकरी में मन नहीं लगा

पढ़ाई के बाद वह दिल्ली में नौकरी करने लगे लेकिन मन नहीं लगा क्योंकि उन्हें तो कुछ और ही करना था।

फ्रीलांस किया

नौकरी छोड़कर आमिर ने बतौर फ्रीलांसर वेबसाइट डिजाइन का काम करना  शुरू किया।

ऑस्ट्रेलिया चले गए

उनके कुछ क्लाइंट ऑस्ट्रेलिया व अमेरिका  में भी थे। बाद में आमिर स्टूडेंट्स वीजा पर ऑस्ट्रेलिया चले गए।

सफाई का काम किया

कभी ऑस्ट्रेलिया में एक एयरपोर्ट पर सफाई का काम करने वाले आमिर कुतुब आज मल्टीनेशनल कंपनी 'एंटरप्राइज मंकी' के मालिक हैं।

10 करोड़ का टर्नओवर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज उनकी कंपनी की ब्रांचेज चार देशों में हैं और करीब 10 करोड़ रुपये का टर्नओवर है। 

100 से ज्यादा कर्मचारी

आमिर की कंपनी में 100 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। कंपनी का हेडक्वार्टर ऑस्ट्रलिया के मेलबोर्न में है।