Aadhaar card पर नई फोटो कैसे लगवाएं?

Prerna

आधार कार्ड सेवा केंद्र पर जाएं

पहले करेक्शन फॉर्म लें और उसमें नाम, आधार नंबर और क्या करवाना चाहते हैं वह भर दें। 

फॉर्म भरने के बाद आधार केंद्र पर मौजूद संबंधित अधिकारी को जमा करवा दें।

सिस्टम में आपका आधार नंबर डालकर जानकारी मिलाई जाएगी। 

सब सही पाए जाने पर बायोमेट्रिक लिए जाते हैं और नई फोटो क्लिक की जाती है। 

एक स्लिप मिलती है जिसमें एक रेफरेंस नंबर होता है।

इससे फोटो अपडेट का स्टेटस चेक किया जा सकता है। 

कुछ दिनों के अंदर नई फोटो अपडेट हो जाती है।