भांग का नशा उतारने के 7 तरीकेभांग का नशा उतारने के 7 तरीकेAshutosh Ojhaक्या करेंहोली पर ज्यादातर लोग भांग या उससे बनी ठंडाई जरूर ट्राई करते हैं। ऐसे में अगर किसी को भांग का ज्यादा नशा हो जाए तो क्या करें, आइए जानते हैं.खट्टी चीजें खाएंभांग का नशा उताने के लिए खट्टी चीजें खाएं। नींबू पानी, मौसमी या संतरे के जूस का फायदेमंद हो सकता है।अदरक चूसेंअदरक के एक छोटे टुकड़े को छीलकर चूसें, भांग का नशा कम हो जाएगा।घी पिलाएंभांग से प्रभावित व्यक्ति को ज्यादा मात्रा में घी पिलाएं, इससे उल्टी होने लगेगी और नशा उतर जाएगा।नारियल पानी भांग का नशा उतारने के लिए नारियल का पानी भी काफी कारगर उपाय है।इमली खाएंपानी में भिगोकर रखी इमली में गुड़ मिलाकर खाएं। इससे भांग का नशा उतर जाएगा।दही खाएंभांग का नशा कम करने के लिए दही या दही से बनी चीजों का सेवन करें।मक्खन खाएंसफेद मक्खन के सेवन से भी भांग का नशा उतर सकता है।