शादी से पहले बच्चा! भारत में शादी के 7 अजीबो-गरीब रिवाजशादी से पहले बच्चा! भारत में शादी के 7 अजीबो- गरीब रिवाजAshutosh Ojhaभाई-बहन करते हैं शादीछत्तीसगढ़ के धुरवा आदिवासी समाज में चचेरे भाई-बहन आपस में शादी करते हैं। अगर वे ऐसा नहीं करते तो तो जुर्माना देना पड़ता है।शादी से पहले बच्चाराजस्थान की एक जनजाति के लड़का-लड़की शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाते हैं। अगर बच्चा नहीं हुआ तो शादी नहीं कराई जाती।\भांजी से शादी की परंपरादक्षिण भारत की कुछ जनजातियों में तो मामा-भांजी की शादी कराने की अजीब परंपरा है। दूल्हे का स्वागतगुजरात में दूल्हे का स्वागत उसके माथे पर तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर किया जाता है। इसके बाद दूल्हे की सास उसके नाक-कान खींचती है।मदर्स शामिल नहीं होतींबंगाली परंपरा में शादी के कार्यक्रम में दूल्हा-दुल्हन की मदर्स की मौजूदगी अशुभ मानी जाती है।एक ही दुल्हन से शादीहिमाचल प्रदेश के किन्नौर में परिवार के सभी भाइयों की शादी एक ही दुल्हन से कराई जानें की परंपरा है।टमाटर के रस से स्वागतउत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के सरसौल कस्बे में बारातियों का स्वागत फूलों की बजाए जाए टमाटर के रस से किया जाता है।