वो 7 Safety Devices, जो आपकी कार को चोरी होने से बचाएंगीवो 7 Safety Devices, जो आपकी कार को चोरी होने से बचाएंगीAshutosh OjhaSteering and Brake Lockलिस्ट में पहला नंबर स्टीयरिंग और ब्रेक लॉक सेफ्टी डिवाइस का है, इस डिवाइस की मदद से आप स्टीयरिंग और ब्रेक का लॉक कर सकते है।Car Trackerइस दूसरे डिवाइस की मदद से आप कहीं से भी स्मार्टफोन की मदद से अपनी कार को ट्रैक कर सकते हैं।Wheel Locks व्हील लॉक इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। बता दें ये डिवाइस कार के व्हील को एकदम लॉक कर देता है।Key Signal Blockerआजकल लेटेस्ट कार keyless आ रही हैं और उनके दरवाजे बिना चाबी के खुल जाते हैं सिर्फ चाबी के सिग्नल की मदद से। Kill Switch ये 5वां डिवाइस भी बेहद काम का है। इसे अपनी कार में कहीं भी छिपा दें। चोर से यह कार स्टार्ट ही नहीं होगी।पेडल लॉकलास्ट डिवाइस पेडल लॉक है, जो एक्सीलेरेटर और ब्रेक को लॉक करने के काम आता है।गियर शिफ्ट लॉकये डिवाइस गियर शिफ्टर को लॉक कर देता है।