ये हैं देश के 7 सबसे गरीब राजनेताये हैं देश के 7 सबसे गरीब राजनेताAshutosh Ojhaप्रताप सारंगी ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी आज भी कच्चे मकान में रहते हैं और साइकिल से घूमते हैं। वह मोदी सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री भी रह चुके हैं।निर्मल कुमार धारापश्चिम बंगाल की इंदस सीट से विधायक निर्मल कुमार धारा आर्थिक ताकत में सबसे पिछड़े हैं। आंकड़े बताते हैं कि उनकी कुल संपत्ति सिर्फ 1700 रुपये है।मकरंद मडुली गरीब विधायकों की रैंकिंग में ओडिशा के रायगढ़ से विधायक मकरंद मडुली हैं। जब वह विधायक बने तब उनकी संपत्ति महज 15 हजार रुपये थी।नरेंद्र पाल सिंह सवनापंजाब फाजिल्का के विधायक नरेंद्र पाल सिंह सवना गरीब विधायक की लिस्ट में शामिल हैं। निर्वाचन आयोग को उन्होंने अपनी संपत्ति 18,370 रुपये बताई थी।अनिल प्रधान 2022 में यूपी के चित्रकूट सदर सीट के विधायक अनिल प्रधान यूपी के सबसे गरीब विधायक बताए गए थे। उस समय उनके पास मात्र 34 हजार रुपये की संपत्ति थी।मंगल कालिंदी2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में जुगसलाई से जीतने वाले झामुमो विधायक मंगल कालिंदी के पास 30 हजार रुपये की संपत्ति थी। नरिंदर कौर भारज नरिंदर कौर भारज 27 साल की उम्र में जब विधायक बनीं तब उनके पास 24409 रुपये की संपति थी। वह पंजाब के संगरूर से आम आदमी पार्टी की विधायक हैं।