Ashutosh Ojha
महाबलीपुरम स्थित ‘कृष्णा बटर बॉल' के नाम का ग्रेनाइट पत्थर है। करीब 250 टन वजनी यह पत्थर 45 डिग्री की ढलान पर रखे होने के बावजूद भी पिछले 1300 साल में यह अपनी जगह से हिला नहीं है।
भारत में फेमस टूरिस्ट प्लेस लद्दाख में एक ऐसी जगह भी है, जहां गाड़ियां पहाड़ की तरफ खिंची चली जाती हैं। इसीलिए इसे 'मैग्नेटिक हिल' कहते हैं।