इन 7 लोगों को नहीं खाना चाहिए अनारइन 7 लोगों को नहीं खाना चाहिए अनारAshutosh Ojhaअनारअनार पोषक तत्वों का खजाना है। इसके बावजूद भी यह कुछ लोगों के लिए नुकसानदेह हो सकता है। आइए जानते हैं.लो ब्लड प्रेशर अगर आपको लो ब्लड प्रेशर की समस्या है तो अनार का सेवन करने से बचना चाहिए।कब्ज की समस्याडॉक्टरों के मुताबिक, कब्ज और गैस में अनार का सेवन करने से बचना चाहिए।सर्दी, खांसी, बुखारसर्दी, खांसी, बुखार और गला खराब जैसी समस्या से जूझ रहे लोगों को अनार का सेवन नहीं करना चाहिए।एलर्जी की समस्याअगर आपको स्किन एलर्जी की प्रॉब्लम है तो ज्यादा मात्रा में अनार का सेवन नहीं करना चाहिए।मानसिक स्वास्थ्य समस्याजो लोग मानसिक समस्या से जुड़ी दवाएं ले रहे हैं, वे भी अनार का सेवन करने से बचें। एसिडिटीअगर आपको एसिडिटी की समस्या है तो ज्यादा मात्रा में अनार का सेवन करने से परहेज करें। Disclaimerऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।