दुनिया की 7 सबसे  महंगी चीजें

Ashutosh Ojha

7वीं सबसे मंहगी चीज

धरती पर 7वीं सबसे मंहगी चीज इंग्‍लैंड की महारानी एलिजाबेथ का शाही मुकुट है जिसमें भारत का कोहिनूर हीरा लगा हुआ है। इसकी ग्‍लोबल मार्केट में कीमत 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर मानी जाती है यानी करीब 4,787 करोड़ रुपये आंकी जाती है।

छठी सबसे मंहगी चीज

दुनिया की छठी सबसे मंहगी चीज भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया है। जिसकी कीमत करीब 2 अरब अमेरिकी डॉलर यानी 15,000 करोड़ रुपये है।

5वीं सबसे मंहगी चीज

द कार्ड प्लेयर्स पेंटिंग इस धरती की 5वीं सबसे मंहगी चीज है। इस पेंटिंग को कतर के शाही परिवार को 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 21 अरब रुपए से अधिक में बेचा गया था।

चौथी सबसे मंहगी चीज

अमेरिकी राष्‍ट्रपति का प्लेन 'एयर फोर्स वन' जो दुनिया का सबसे महंगा प्राइवेट जेट और धरती की चौथी सबसे मंहगी चीच है। इसकी कीमत करीब 5,346 करोड़ रुपये बताई जाती है।

दूसरी सबसे मंहगी चीज

दुनिया की दूसरी सबसे मंहगी चीज 4.8 अरब डॉलर यानी 40 हजार करोड़ रुपये की कीमत की ये लग्‍जरी यॉट है, जिसका नाम हिस्‍ट्री सुप्रीम यॉट है, जो 10000 किलोग्राम सोने, प्लैटिनम से बनी है, यह यॉट मलेशिया के बिजनेसमैन रॉबर्ट कुक की है,  जो शांगरी-ला होटल एंड रिजॉर्ट के फाउंडर हैं।

पहली सबसे मंहगी चीज

इस लिस्ट में टॉप पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन है। इसकी कीमत 50 अरब डॉलर है यानी करीब 12 लाख करोड़ रुपये है।