भारत के 7 सबसे महंगे स्कूल, लाखों में है फीसभारत के 7 सबसे महंगे स्कूल, लाखों में है फीसAshutosh Ojhaइकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल, मुंबईयह देश का सबसे महंगा स्कूल है। यहां की एनुअल फीस लगभग 10 लाख 90 हजार से 23 लाख 39 हजार 799 रुपये के बीच है।वुडस्टॉक स्कूल, मसूरीमहंगे स्कूलों में यह दूसरे स्थान पर है। यहां की वार्षिक फीस लगभग 19 लाख 86 हजार रुपये से 22 लाख 6 हजार रुपये तक है।गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल, ऊटीमहंगे स्कूलों में तीसरे नंबर पर आने वाले इस स्कूल की सालाना फीस लगभग 12 लाख 50 हजार से लेकर 18 लाख 50 हजार रुपये है।मेयो कॉलेज, अजमेरइस बोर्डिंग स्कूल का अपेक्षित वार्षिक शुल्क 14 लाख 32 हजार 392 रुपये से लेकर 16 लाख 52 हजार रुपये है। यह लिस्ट में चौथे स्थान पर है।सिंधिया स्कूल, ग्वालियरइस कैटेगिरी में 5वें नंबर पर है ग्वालियर का सिंधिया स्कूल। इसकी अपेक्षित सालाना फीस लगभग 8 लाख 50 हजार रुपये से लेकर 13 लाख 25 हजार रुपये है।दून स्कूल, देहरादूनमहंगे स्कूलों में छठे स्थान पर दून स्कूल, देहरादून का नाम है। इसकी सालाना फीस लगभग 8 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच है।धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूललिस्ट में 7वें स्थान पर धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल है। इसकी एनुअल फीस लगभग 1.7 लाख से 9.65 लाख तक होती है।