12वीं के बाद भारत के 7 सबसे ज्यादा मुश्किल कोर्स12वीं के बाद भारत के 7 सबसे ज्यादा मुश्किल कोर्सAshutosh Ojhaइंजीनियरिंग12वीं के बाद देश में सबसे ज्यादा कठिन कोर्स की इस लिस्ट में इंजीनियरिंग कोर्स भी शामिल है।मेडिकलभारत में मेडिकल से जुड़े तमाम कोर्स की तैयारी करना मुश्किल तो है ही, साथ ही यह कोर्स करने में ज्यादा समय लगता है।\rocket scientistrocket scientist बनने के लिए aerospace engineering करनी होगी जिसका पूरा प्रोसेस बेहद टाइम कंज्यूमिंग और मुश्किल होता है।मैनेजमेंट12वीं के बाद मैनेजमेंट से जुड़े तमाम कोर्स सबसे ज्यादा मुश्किल कोर्स में से एक है।आर्किटेक्चरआर्किटेक्चर भी भारत में सबसे ज्यादा मुश्किल कोर्स में शामिल है।चार्टर्ड एकाउंटेंसीइस लिस्ट में चार्टर्ड एकाउंटेंसी भी है। यह कोर्स भी भारत के सबसे कठिन विषयों में से है।लॉभारत में 12वीं के बाद कानून की पढ़ाई करना सबसे ज्यादा मुश्किल कोर्स की श्रेणी में आता है।