मानसून खत्म होने से पहले जरूर घूमें ये 7 बेहतरीन जगहेंमानसून खत्म होने से पहले जरूर घूमें ये 7 बेहतरीन जगहेंAshutosh Ojhaझीलों का यह शहर बारिश में और भी खूबसूरत हो जाता है। मानसून खत्म होने से पहले आप यहा घूमने का प्लेन बना सकते हैं।उदयपुर, राजस्थानमहाबलेश्वर, महाराष्ट्र का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो अपनी ठंडी हवा और शानदार नजारों के लिए मशहूर है।महाबलेश्वर, महाराष्ट्रमुंबई के पास स्थित लोनावला मानसून के दौरान एक फेमस डेस्टीनेशन है, जहां के झरने और धुंध से ढके पहाड़ इसे घूमने लायक बनाते हैं।लोनावला, महाराष्ट्रशिलांग, मेघालय का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो अपनी हरी-भरी पहाड़ियों और झरनों के लिए जाना जाता है।शिलांग, मेघालयमुन्नार केरल का एक खूबसूरत पहाड़ी इलाका है, जो चाय के बागानों और हरे-भरे नजारों के लिए मशहूर है।मुन्नार, केरलकूर्ग, कर्नाटक का एक सुंदर हिल स्टेशन है, जो अपने कॉफी बागानों, धुंध से ढके पहाड़ और हरियाली के लिए जाना जाता है।कूर्ग, कर्नाटकचेरापूंजी, मेघालय का एक फेमस शहर है, यह जगह अपनी भारी बारिश के लिए मशहूर है।चेरापूंजी, मेघालय