गणेश विसर्जन के दौरान  न करें ये 7 गलतियां

Ashutosh Ojha

काले या नीले रंग के कपड़े

विसर्जन के दिन काले या नीले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। ये रंग अशुभ माने जाते हैं।

तुलसी या बेलपत्र

विसर्जन से पहले बप्पा की पूजा में तुलसी या बेलपत्र का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

अशुभ मुहूर्त

विसर्जन के लिए शुभ मुहूर्त का चुनाव करना बहुत जरूरी है। राहुकाल में विसर्जन करने से बचना चाहिए।

पूजा-पाठ

विसर्जन से पहले विधि-विधान से पूजा करना आवश्यक है। बप्पा को प्रिय चीजें चढ़ाएं और उन्हें पोटली में बांधकर साथ ले जाएं।

मूर्ति की दिशा

विसर्जन के लिए मूर्ति को घर से निकालते समय ध्यान रखें कि बप्पा का मुख घर की ओर हो।

घर में विसर्जन

यदि नदी में विसर्जन संभव न हो तो घर पर एक बर्तन में पानी भरकर विसर्जन कर सकते हैं।

विसर्जन के बाद

घर में विसर्जन करने के बाद बर्तन के पानी को गमलों में डाल दें।