ये हैं दुनिया की 7 सबसे लंबी नदियांये हैं दुनिया की 7 सबसे लंबी नदियांAshutosh Ojhaनील नदी उत्तर पूर्वी अफ्रीका की नील नदी दुनिया की सबसे लंबी नदी है। यह 6650 किलोमीटर लंबी है।अमेजन नदी दूसरे स्थान पर दक्षिण अमेरिका की अमेजन नदी का नाम है। इसकी लंबाई 6575 किलोमीटर है।यांग्त्सी नदी चीन में स्थित यांग्त्सी नदी की कुल लंबाई 6300 किलोमीटर है। यह विश्व में तीसरे स्थान पर है।मिसिसिपी-मिसौरी नदी अमेरिकी की यह नदी 6275 किलोमीटर लंबी है और यह दुनिया की चौथी सबसे लंबी नदी है।येनिसी-अंगारा-सेलेंगा नदी रूस और मंगोलिया में बहने वाली यह नदी 5539 किलोमीटर लंबी है।पीली नदी पीली नदी चीन में है। इसकी कुल लंबाई 5464 किलोमीटर है।ओब-इरतिश नदी रूस, कज़ाख़िस्तान, चीन और मंगोलिया देशों में बहने वाली इस नदी की कुल लंबाई 5410 किलोमीटर है।