अरबों डॉलर की कंपनियों के CEO हैं ये 7 IITiansअरबों डॉलर की कंपनियों के CEO हैं ये 7 IITiansAshutosh Ojhaसुंदर पिचाईअल्फाबेट इंक के अध्यक्ष और गूगल के CEO सुंदर पिंचाई ने IIT खड़गपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।एन.आर. नारायण मूर्तिइंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने 1967 में NIT से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट और IIT, कानपुर से मास्टर्स किया है।सचिन बंसल और बिन्नी बंसलफ्लिपकार्ट के फाउंडर सचिन और बिन्नी बंसल, दोनों ने IIT दिल्ली से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।के. कीर्तिवासनTCS के CEO कीर्तिवासन ने IIT कानपुर से इंडस्ट्रियल एंड मैनेजमेंट इंजीनियरिंग में एमटेक किया है।जय चौधरीजेडस्केलर के CEO जय चौधरी ने IIT BHU से ग्रेजुएशन किया है।]भरत देसाईसिंटेल के को-फाउंडर और CEO भरत देसाई सबसे धनी आईआईटियन में से एक हैं। वे IIT बॉम्बे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं।भाविश अग्रवालOla Cabs के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने IIT बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया है।