सरकारी नौकरी छोड़ इन 7 IAS ने चुनी प्राइवेट जॉब तो किसी ने शुरू किया स्टार्टअप, बनाई नई पहचान!सरकारी नौकरी छोड़ इन 7 IAS ने चुनी प्राइवेट जॉब तो किसी ने शुरू किया स्टार्टअप, बनाई नई पहचान!Ashutosh Ojhaसैयद सबहत अजीम2000 बैच के IAS अधिकारी रहे सैयद सहबत अजीम ने 2010 में ‘ग्लोबल हेल्थकेयर सिस्टम’ नाम की कंपनी शुरू करने के लिए नौकरी छोड़ दी थी।रोहित मोदीपूर्व IAS रोहित मोदी उन अधिकारियों में से एक हैं, जिन्होंने 14 साल सरकारी सेवा के बाद प्राइवेट सेक्टर में अपना दबादबा बनाया।अनुराग श्रीवास्तवIAS अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने 16 वर्षों की सेवा के बाद हाल ही में निजी क्षेत्र की कंपनी सीडब्ल्यूसी ज्वॉइन की है।रोमन सैनी2014 में पहले प्रयास में IAS बनने वाले रोमन सैनी ने महज एक साल 8 महीने बाद सरकारी नौकरी छोड़ अपना वेंचर ‘Unacedemy’ लांच किया।अरुण कुमार1994 बैच के IAS अफसर अरुण कुमार ने उन स्टूडेंट्स को फ्री में पढ़ाने के लिए सिविल सेवा छोड़ी, जो कोचिंग सेंटरों की महंगी फीस नहीं दे सकते।प्रवेश शर्मा1982 बैच के IAS अधिकारी प्रवेश शर्मा ने 34 साल की सेवा के बाद 2016 में दिल्ली के द्वारका में ‘सब्जीवाला’ नामक स्टार्टअप लांच किया।विवेक कुलकर्णी1970 के बैच के इस IAS अधिकारी ने 22 साल तक काम करने के बाद नौकरी छोड़ दी और ‘ब्रिकवर्क इंडिया’ नाम की कंपनी बनाई।