खाली पेट भूलकर भी न खाएं ये 7 फलखाली पेट भूलकर भी न खाएं ये 7 फलAshutosh Ojhaकीवीखाली पेट कीवी का सेवन करने से खट्टी डकार, एसिडिटी और सीने में जलन जैसी समस्या हो सकती है।अनानासखाली पेट अनानास खाने से बचें, ऐसा करने से एसिडिटी की समस्या हो सकती है।अमरूदअमरूद खाली पेट बिल्कुल न खाएं, ऐसा करने से पेट में सूजन और कब्ज की समस्या हो सकती है।आमखाली पेट आम का खाने से पेट खराब हो सकता है और पाचन संबधी समस्या आ सकती है।संतरासंतरे का सेवन करने से एसिडिटी और सीने में जलन की समस्या हो सकती है क्योंकि यह एक खट्टा फल है।केलासुबह खाली पेट केला भी नहीं खाना चाहिए। ऐसा करने से कब्ज की समस्या हो सकती है।अंजीर अंजीर में नेचुरल शुगर भरपूर मात्रा में होती है। जिसकी वजह से आपकी बॉडी में शुगर लेवल बढ़ सकता हैं।