दुनिया के इन 7 देशों में नहीं देना पड़ता Income Taxदुनिया के इन 7 देशों में नहीं देना पड़ता Income TaxAshutosh OjhaUAEखाड़ी देशों में सबसे अमीर देश संयुक्त अरब अमीरात की अर्थव्यवस्था तेल और टूरिज्म से बहुत स्ट्रांग है। इस वजह से यहां इनकम टैक्स नहीं लिया जाता।कुवैतसबसे बड़ा तेल निर्यातक देश कुवैत अपने नागरिकों से इनकम टैक्स नहीं वसूलता।बहरीनगल्फ कंट्री बहरीन में भी नागरिकों को अपनी आमदनी पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता।ब्रुनेईब्रुनेई में भी नागरिकों से इनकम टैक्स नहीं लिया जाता है। इस देश में तेल के विशाल भंडार हैं।ओमानतेल और गैस के बड़े भंडार वाले देश ओमान में भी लोगों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है।केमैन आइलैंड्सनॉर्थ अमेरिकी महाद्वीप में स्थित इस देश में आम नागरिकों के लिए जीरो इनकम टैक्स पॉलिसी है।मोनाकोयूरोप के इस देश में भी नागरिकों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता।