दुनिया के वो 7 देश, जो कभी गुलाम नहीं रहेदुनिया के वो 7 देश, जो कभी गुलाम नहीं रहेAshutosh Ojhaचीनचीन को आजतक किसी भी बाहरी देश ने गुलाम नहीं बनाया है।भूटानवहीं हमारे पड़ोसी मुल्क भूटान की बात करें तो वो भी आजतक किसी देश का गुलाम नहीं रहा।\नेपालब्रिटिश एम्पायर के वक्त भी भारत का एक और पड़ोसी देश नेपाल कभी गुलाम नहीं रहा है।थाईलैंड बता दें थाईलैंड भी आजतक किसी देश की गुलामी में नहीं रहा है।Ethiopiaलिस्ट में Ethiopia का नाम भी आता है, जो कभी किसी देश का गुलाम नहीं रहा है।सऊदी अरबकभी गुलाम न रहने वाले देशों में सऊदी अरब का नाम भी आता है, सऊदी अरब का इतिहास कभी गुलामी का नहीं रहा है।ईरानईरान भी उन देशों की लिस्ट में शामिल है, जहां किसी देश ने राज नहीं किया हो।