दुनिया के वो 7 देश, जो  कभी गुलाम नहीं रहे

Ashutosh Ojha

चीन

चीन को आजतक किसी भी बाहरी देश ने गुलाम नहीं बनाया है।

भूटान

वहीं हमारे पड़ोसी मुल्क भूटान की बात करें तो वो भी आजतक किसी देश का गुलाम  नहीं रहा।

\

नेपाल

ब्रिटिश एम्पायर के वक्त भी भारत का एक और पड़ोसी देश नेपाल कभी गुलाम नहीं रहा है।

थाईलैंड 

बता दें थाईलैंड भी आजतक किसी देश की गुलामी में नहीं रहा है।

Ethiopia

लिस्ट में Ethiopia का नाम भी आता है, जो कभी किसी देश का गुलाम नहीं रहा है।

सऊदी अरब

कभी गुलाम न रहने वाले देशों में सऊदी अरब का नाम भी आता है, सऊदी अरब का इतिहास कभी गुलामी का नहीं रहा है।

ईरान

ईरान भी उन देशों की लिस्ट में शामिल है, जहां किसी देश ने राज नहीं किया हो।