Ashutosh Ojha
दूध से बने पनीर में केसीन(Casein Protein) होता है, जो धीरे-धीरे पचने वाला प्रोटीन है। इसमें कैल्शियम का लेवल भी ज्यादा होता है और आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगती है।
चने में मिलने वाले पोषण तत्व काफी अलग-अलग तरह के होते हैं। इसमें कैलोरी, कार्ब्स, फैट और प्रोटीन मिलता है। इसके अलावा फाइबर, फोलेट और आयरन भी पाया जाता है।