मई में पार्टनर के साथ घूमने के लिए 7 बेस्ट जगहें

Prerna Joshi

मई का महीना शुरू हो चुका है और अगर आप भी इन दिनों अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का प्लान बना रहे हैं तो भारत की ये 7 जगहें आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेंगी।

कपल के लिए बेस्ट रोमांटिक जगहें

इसका रोमांटिक समुद्र तट छुट्टी के लिए परफेक्ट स्पॉट है। हैवलॉक आइलैंड के शांत समुद्र तटों पर आराम करें तो वहीं नील आइलैंड पर स्नॉर्कलिंग और स्कूबा डाइविंग जैसी रोमांचक एक्टिविटी करें।

अंडमान निकोबार आइलैंड्स

इसे "भारत का स्कॉटलैंड" भी कहा जाता है। यह खूबसूरत हिल स्टेशन अपने हरे-भरे कॉफी बागानों, धुंध भरी पहाड़ियों और झरनों के लिए काफी मशहूर है।

कूर्ग, कर्नाटक

नुब्रा घाटी और पैंगोंग झील की रोमांचकारी रोड ट्रिप करें। यहां आप अपने पार्टनर के साथ रिवर राफ्टिंग और माउंटेन बाइकिंग जैसी रोमांचक एक्टिविटी का भी मजा उठा सकते हैं।

लेह लद्दाख

अल्लेप्पी को "पूर्व का वेनिस" भी कहा जाता है। शानदार नजारों और पानी से घिरे एक प्राइवेट हाउसबोट पर घूमने के साथ आप रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर भी कर सकते हैं।

अल्लेप्पी, केरल

ऊटी जिसे "हिल स्टेशनों की रानी" माना जाता है। ऊटी झील पर नाव की सवारी का आनंद लें, रंग-बिरंगे फूलों से भरे गार्डन में घूमें और चाय बागानों में पार्टनर के साथ लॉन्ग वॉक करें।

ऊटी, तमिलनाडु

सुंदर बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियों के बीच मनाली कपल्स के लिए अच्छा ऑप्शन माना जाता है। रोमांच के लिए पैराग्लाइडिंग और ट्रैकिंग जैसी रोमांचक एक्टिविटी करें।

मनाली, हिमाचल प्रदेश

दार्जिलिंग में कंचनजंगा रेंज और फेमस चाय बागानों के खूबसूरत नजारे हैं। उधर जाकर "टॉय ट्रेन" की सवारी जरूर करें।

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल