सितंबर में दिल्ली के इन 7 प्लेसेस की सैर करना न भूलें

Ashutosh Ojha

सुंदर नर्सरी

सुंदर नर्सरी में आपको प्राकृतिक नजारे और ऐतिहासिक इमारतें देखने के लिए मिलेंगी। भीड़भाड़ से दूर घूमने के लिए यह बेस्ट जगह है।

लोधी गार्डन

यहां आप फैमिली के साथ पिकनिक प्लान कर सकते हैं। यहां की हरियाली आपका मन मोह लेगी। फोटोशूट के लिए ये परफेक्ट जगह है।

]

अग्रसेन की बावली

कनॉट प्लेस के पास स्थित अग्रसेन की बावली को दिल्ली की सबसे खूबसूरत जगहों में गिना जाता है। ये जगह गर्मी में सुकून देने वाली है।

कुतुब मीनार

कुतुब मीनार घूमने के लिए परफेक्ट जगह है। यहां आपको काफी सुकून मिलेगा। शाम को सूरज ढलने के बाद यहां लाइट एंड साउंड का लुत्फ उठा सकते हैं।

मजनू का टीला

अगर आप खाने के शौकीन हैं तो मजनू का टीला जरूर जाइए। यह जगह स्वादिष्ट खाने के लिए फेमस है।

गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज

मार्च में घूमने के लिए दिल्ली का 'गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज' भी हमारी लिस्ट में शामिल है।

इस्कॉन मंदिर

अगर आप शांति और सुकून के पल बिताना चाह रहे हैं तो इस्कॉन मंदिर में दर्शन करने जा सकते हैं।