हनीमून के लिए भारत के 7 बेस्ट डेस्टीनेशन्सहनीमून के लिए भारत के 7 बेस्ट डेस्टीनेशन्सAshutosh Ojhaगोवाकपल्स के लिए यह बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन्स में से एक है। यहां वाटर एक्टिविटी और खूबसूरत बीच का आनंद उठा सकते हैं। मुन्नारकेरल में स्थित मुन्नार कपल्स के लिए परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन है। यहां पहाड़, झीलें, चाय-कॉफी के बागान देखने को मिलेंगे।]हैवलॉक आईलैंडअंडमान के हैवलॉक आईलैंड में समुद्र किनारे पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करना यादगार होगा।गंगटोकपार्टनर के साथ सिक्किम के गंगटोक में ट्रैकिंग, माउंटेनिंग और झील में बोटिंग का आनंद ले सकते हैं।कोवलमकेरल का कोवलम हनीमून कपल्स के लिए बेस्ट है। यहां का फूड, बीच और वाटर स्पोर्ट्स रोमांच से भर देंगे। जैसलमेरपार्टनर के साथ यहां कैमल सफारी, रेगिस्तान कैंपिंग, किले, और खरीददारी का लुत्फ उठा सकते हैं। गुलमर्गकश्मीर का गुलमर्ग भी इस लिस्ट में शामिल है।