काले चावल खाने के 7 जबरदस्त फायदे, जानकर रह जाएंगे हैरानकाले चावल खाने के 7 जबरदस्त फायदे, जानकर रह जाएंगे हैरानAshutosh Ojhaएंटीऑक्सीडेंट से भरपूरकाले चावल में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो कोशिकाओं को नुकसान से बचाते हैं। इससे शरीर बीमारियों से सुरक्षित रहता है।दिल के लिए अच्छेकाले चावल दिल के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं। ये दिल की बीमारियों का रिस्क कम करते हैं और ब्लड फ्लो को सुधारते हैं।वजन घटाने में मददइन चावलों में फाइबर की मात्रा हाई होती है, जिसकी वजह से लंबे समय तक भूख नहीं लगती है। इससे वजन कंट्रोल में रहता है।पाचन सही रखता हैकाले चावल पाचन तंत्र को सुधारते हैं और कब्ज से राहत देते हैं। नियमित सेवन से पेट की सेहत में सुधार होता है।ब्लड शुगर कंट्रोलये शुगर के स्तर को बढ़ने से रोकते हैं, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए लाभदायक है। इससे ब्लड में शुगर का लेवल कम होता है।दिमाग के लिए फायदेमंदकाले चावल खाने से दिमाग की कार्यक्षमता बढ़ती है। यह याददाश्त को सुधारने में भी मदद करता है।लिवर साफ रखता हैइनमें मौजूद पोषक तत्व लिवर को साफ और स्वस्थ रखते हैं। इससे लिवर की कार्यक्षमता में सुधार होता है।