वो 7 जानवर जो कभी नहीं सोतेवो 7 जानवर जो कभी नहीं सोतेAshutosh Ojhaबुलफ्रॉग यह एक तरह का मेंढक है जो कभी नहीं सोता। इसके शरीर में एंटी फ्रीजिंग सिस्टम होने की वजह से ये बर्फ में भी जिंदा रहता है।जिराफजिराफ पूरे दिन में सिर्फ पांच मिनट सोकर भी जीवित रह सकते हैं।अफ्रीकी हाथीअफ्रीकी हाथियों में कई दिनों तक जागते रहने की क्षमता होती है। ये आमतौर पर थोड़े समय के लिए गहरी नींद लेते हैं।चींटियांचींटियां दिनभर में झपकी सी लेती हैं और कुल मिलाकर हर रोज लगभग 250 मिनट की नींद लेती हैं।शार्कशार्क की कुछ प्रजातियां कभी नहीं सोती, क्योंकि उन्हें सांस लेने के लिए हिलते रहने की जरूरत होती है।बटरफ्लाईसाइंटिस्ट की मानें तो तितलियां कभी नहीं सोतीं। वे सिर्फ आंखें बंद करते ही बेहोश हो जाती हैं।