Xiaomi SU7 डिजाइन Tesla और Porsce से काफी मिलता-जुलता है। यह कार दिखने में काफी लग्जरी नजर आती है।
Xiaomi SU7 दो बैटरी पैक के साथ आई है। इसमें 73.6kWh और 101kWh का बैटरी पैक मिलेगा। फुल चार्ज में यह क्रमशः 700km और 810 kmर की रेंज ऑफर करेगी।
Xiaomi का दावा है कि महज 15 मिनट के चार्ज पर 350km की रेंज ऑफर करेगी। 5.28 सेकंड्स में यह 0-100 kmph की रफ़्तार पकड़ लेगी
Xiaomi आने वाले समय में 150kWh बैटरी पैक के साथ भी कार लाने की तैयारी कर रही है जो सिंगल चार्ज में 1200 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी।
Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार डिज़ाइन, रेंज और कीमत के हिसाब से काफी बढ़िया मॉडल है, भारत में इसका इन्तजार हो रहा है