Deeksha Priyadarshi
धरती से स्पेस पर जाने वाली पहली जीव मक्खी है। ये मक्की 1947 में बैलिस्टिक मिसाइल के जरिए 106 किलोमीटर ऊपर गई थी।
1950 में चूहा स्पेस प्रोग्राम का हिस्सा बना था। वो 137 किलोमीटर एल्टिट्यूड तक ऊपर गया था।
1961 में चिंपांजी हैम को रॉकेट से स्पेस में लॉन्च किया गया था। हैम 252 किलोमीटर ऊपर गया था और 16 मिनट तक यान में रुकने के बाद धरती पर वापस आया था।
1957 में लाइका नाम की एक डॉगी को स्पेस पर भेजा गया था। लाइका को 7 दिन के ऑक्सीजन के साथ अंतरिक्ष में भेजा गया था, लेकिन वो ओवरहीटिंग के कारण 5 घंटे से ज्यादा सर्वाइव नहीं कर पाई।
1973 में यूएस स्पेस स्टेशन से दो गार्डेन स्पाइडर को स्पेस में भेजा गया था। साइंटिस्ट देखना चाहते थे कि ये स्पाइडर जीरो ग्रैविटी में जालें बना पाते हैं या नहीं।