Ice Cream खाने से हो सकती हैं ये 5 गंभीर बीमारियांIce Cream खाने से हो सकती हैं ये 5 गंभीर बीमारियांAshutosh Ojhaडायबिटीज का खतराआइसक्रीम खाने से डायबिटीज या प्री डायबिटीज होने का खतरा कई गुना बढ़ सकता है। हार्ट अटैक का खतराज्यादा आइसक्रीम खाने से कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ सकता है और हार्ट संबंधी बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। सर्दी, खांसी की समस्या ज्यादा आइसक्रीम खाने से सर्दी, खांसी, बुखार और गला खराब जैसी समस्याएं हो सकती हैं। जिसकी वजह से आपकी इम्यूनिटी भी कमजोर हो सकती है।पेट की समस्याज्यादा मात्रा में आइसक्रीम खाने से पेट खराब, लूज मोशन, कब्ज और कई बार पेट दर्द की समस्या भी हो सकती है।मोटापे की समस्याअगर आप ज्यादा आइसक्रीम खाने के शौकीन है तो आज ही बंद कर दें इससे आपको मोटापे की समस्या हो सकती है। Disclaimerवेब स्टोरी में दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।